पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु लगाए गए पुलिसबल को किया गया ब्रीफ
●लोकसभा निर्वाचन को सकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस बल को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
टेन न्यूज़ !! ११ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अमित कुमार आनंद द्वारा पुलिस लाइन्स कन्नौज में जिलाधिकारी कन्नौज, शुभ्रांत कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज व केन्द्रीय पुलिस बल के अधिकारियों की उपस्थिति मे लोकसभा निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण दिनाँक 13.05.2024 को जनपद कन्नौज में होने वाले मतदान के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया । महोदय द्वारा बताया गया कि –
◆ प्रत्येक थाना क्षेत्र में 10 मोबाइल (जोनल मोबाइल, सेक्टर मोबाइल QRT मोबाइल, एक्स्ट्रा मोबाइल, SST, FST, QRT capf आदि) लगायी गयी है। जो लगातार भ्रमनशील रहेगी
◆ मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु अभिसूचना तन्त्र को अतिरिक्त प्रशिक्षण / ब्रीफिंग करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर ऐसी प्रत्येक सूचना को संकलित करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया है जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगों के बीच शराब के वितरण, धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी मतदाता आदि को डरा-धमका न सकें तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष दृष्टि रखेंगे ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु सूचना का आदान-प्रदान करायेंगे।
◆ सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों/बीट आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जो भ्रमणशील रहकर अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। मतदान दिवस पर शराब / बीयर की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी, संबन्धित थाना प्रभारी निरन्तर इनकी चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में बैध / अवैध शराब की विक्री नही होने दी जायेगी ।
◆ चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष कराये जाने के दृष्टिगत गठित SST/FST बाहर से आने वाले वाहनों को वीडियोग्राफी कर चेक करंगे।
◆ जनपद स्थित फायर स्टेशन मतदान के दिन उपलब्ध साजोसामान के साथ हाई एलर्ट पर रहेगा, किसी भी समस्या / सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगा।
◆ पोलिंग पार्टी के साथ लगे पुलिसबल पोलिंग पार्टी के साथ रहेंगे और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।
◆ कोई भी राजनैतिक पार्टी मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर अपना बूथ लगाए।