50 Views
पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा कलैक्ट्रेट में EVM सुरक्षा मे लगे गार्द को चैक कर परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरों का निरिक्षण किया
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा कन्नौज कलैक्ट्रेट में EVM सुरक्षा मे लगे गार्द को चैक किया गया तत्पश्चात परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरों व परिसर के चारो तरफ निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।