पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने अभियोजन विभाग संग की गोष्ठी, न्यायिक मामलों पर हुई गहन चर्चा
टेन न्यूज़ !! २१ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चंद्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अभियोजन विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी सहित अभियोजन कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न न्यायिक मामलों पर अभियोजन अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की। उन्होंने विवेचना की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने, न्यायालयों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने तथा लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसपी ने यह भी कहा कि अभियोजन और पुलिस के बीच समन्वय मजबूत होने से न केवल न्यायिक प्रक्रिया अधिक प्रभावशाली बनती है, बल्कि पीड़ित पक्ष को समयबद्ध न्याय भी सुनिश्चित हो पाता है।
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया की गति को तेज करना, साक्ष्य संग्रहण की प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाना, और पेशियों के दौरान अभियोजन पक्ष की उपस्थिति व तैयारी को और अधिक मजबूत करना था।