पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने की सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
टेन न्यूज़ !! १३ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चंद्र ब्यूरो , कन्नौज।
पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं जनपद के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना एवं अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना रहा। गोष्ठी में गंभीर अपराधों की विवेचना, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर व एनडीपीएस एक्ट, महिला अपराध तथा बाल अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी विवेचना कार्य में तेजी लाएं और उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करें। श्रावण मास एवं आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने, तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशीलता से कार्य करने पर बल दिया।
सैनिक सम्मेलन में उठी पुलिसकर्मियों की समस्याएं
सैनिक सम्मेलन के दौरान विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों और व्यक्तिगत समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं। पुलिस अधीक्षक ने सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए उनके समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सैनिक सम्मेलन का उद्देश्य पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित करना तथा उनके कल्याण हेतु जरूरी कदम उठाना है। उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें जनसेवा में और अधिक निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र एवं समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।