नासिक में काम करने गए युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप

टेन न्यूज़ !! ०२ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन : रायबरेली
रायबरेली जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे बल्दी का पुरवा (मजरा सिंघौर तारा) गांव निवासी युवक की महाराष्ट्र के नासिक में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने युवक के साथ काम करने वाले दोस्तों पर बेरहमी से मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार युवक रोजी-रोटी कमाने नासिक गया था। मौत से कुछ समय पहले उसने फोन कर रोते हुए बताया था कि उसके साथियों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा है और उसकी हालत गंभीर है।
इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली। आरोप है कि युवक की मौत के बाद परिजनों को बिना सूचना दिए पोस्टमार्टम करा दिया गया।
शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। टेन न्यूज़ के रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट






