एडीएम (प्रशा०) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में टी.डी.एस. सेमिनार का आयोजन संपन्न
टेन न्यूज़ !! २६ अक्तूबर २०२४ ! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी/सम्बंधित अधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी, रायबरेली के साथ श्रोत पर कटौती/संग्रहण (टी.डी.एस.) एवं टी.डी.एस. के सम्बन्ध में सेमीनार का आयोजन किया गया।
सेमीनार में बृजेश राजौरिया, आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.), सुलतानपुर, प्रशांत कुमार, आयकर अधिकारी, रायबरेली, प्रतीक कुमार, कर सहायक एवं मो. काशिफ अंसारी, कर सहायक द्वारा आयकर की कटौती कर समय पर जमा करना, त्रैमासिक टी.डी.एस. स्टेटमेंट्स को सावधानी पूर्वक समय से दाखिल करना इत्यादि के बारे में बताया गया
और एसा न करने पर आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत लगने वाली शास्त्रियों, अभियोजन के बारे में भी बताया गया