• Sat. Dec 7th, 2024

इत्र की फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी हुये माल को किया बरामद

Bytennewsone.com

Jul 30, 2024
67 Views

इत्र की फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार व कब्जे से चोरी हुये माल को किया बरामद



टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र  ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज जय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में इत्र की फैक्ट्री की दीवार फांद कर कमरे का ताला तोड़ कर कमरे में रखे सामान की चोरी करने वाले अभियुक्तगण को चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 27.07.24 की रात्रि में मौसमपुर मौरारा में स्थित इत्र की फैक्ट्री में दीवार फांद कर कमरे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा फैक्टरी में रखे सामान की चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी पदम कुमार गुप्ता पुत्र स्व० शांति स्वरूप गुप्ता नि० मोसमपुर मौरारा की तहरीर पर थाना कन्नौज पर दिनांक 28.07.24 को मु0अं0सं0 640/24 धारा 331(4)/305A BNS में बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली कन्नौज की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनाँक 29.07.2024 को एफ0एफ0डी0सी0 के सामने जंगल से अभियुक्तगण 1. गोलू उर्फ विपिन दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे उम्र करीब 24 वर्ष निवासी गदनपुर बड्डू मकरन्द नगर थाना व जिला कन्नौज व 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चोरी गये माल सरपोश (ढ़क्कन) 07 नग व तांबे का भभका 02 नग बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण गोलू उर्फ विपिन दुबे व 02 बाल अपचारी उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-
1. गोलू उर्फ विपिन दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे उम्र करीब 24 वर्ष निवासी गदनपुर बड्डू मकरन्द नगर थाना व जिला कन्नौज।
2. 02 बाल अपचारी।

बरामदगी का विवरण :-
(1) माल सरपोश (ढ़क्कन) – 07 नग
(2) तांबे का भभका -02 नग
(3) एक अदद टैम्पो नं0 UP74T6553

आपराधिक इतिहास- गोलू उर्फ विपिन दुबे ।
(1) मु0अ0सं0 640/24 धारा 331(4)/305A BNS।
(2) मु0अ0सं0 0063/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली कन्नौज
(3) मु0अ0सं0 0064/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली कन्नौज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed