थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा सगे भाई की “हत्या” करने वाले अभियुक्त को 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण मे दिनांक 22.11.2024 को सगे भाई की “हत्या” करने वाले 01 नफर अभियुक्त को थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 22.11.2024 को समय करीब 19.30 बजे शाम थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मढ़पुरा मे दो सगे भाई विनोद मिश्रा उर्फ लोकबन्धु मिश्रा पुत्र दुर्गा नरायण मिश्रा निवासी ग्राम मढ़पुरा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज व विमलेश मिश्रा उर्फ विवेक मिश्रा पुत्र दुर्गा नरायण मिश्रा निवासी ग्राम मढ़पुरा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज के मध्य हुयी लड़ाई झगड़ा के दौरान बड़े भाई विनोद मिश्रा उर्फ लोकबन्धु मिश्रा उपरोक्त द्वारा छोटे भाई विमलेश मिश्रा उर्फ विवेक मिश्रा उपरोक्त की चाकू मार कर हत्या करने के सम्बन्ध मे मृतक के भाई विनय कुमार मिश्रा पुत्र दुर्गानरायण मिश्रा निवासी ग्राम मढ़पुरा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज द्वारा थाना इन्दरगढ पर दिनांक 22/11/2024 को मु0अ0सं0 308/2024 धारा 103(1) बीएनएस बनाम विनोद मिश्रा उर्फ लोकबन्धु मिश्रा पुत्र दुर्गानरायण मिश्रा नि0 ग्राम मढ़पुरा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज के विरुद्ध पंजीकृत कराया था ।
आज दिनांक 23/11/2024 को अभियुक्त विनोद मिश्रा उर्फ लोकबन्धु मिश्रा पुत्र दुर्गानरायण मिश्रा नि0 ग्राम मढ़पुरा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज को थाना इन्दरगढ पुलिस द्वारा मढपुरा स्कूल के आगे बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त लोकबन्धु उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पूँछताछ का विवरण :- अभियुक्त ने पूँछताछ पर बताया कि हम 05 पाँच भाई थे जिसमे 02 भाइयों की मृत्यु हो गयी है हम तीन भाई एक ही मकान मे रहते थे । मेरे दोनो छोटे भाईयो की शादी नही हुयी थी मेरी पत्नी बच्चो सहित करीब 10-12 वर्ष पूर्व से अपने मायके मे रह रही है । मै पुलिस विभाग मे वर्ष 1989 मे भर्ती हुआ था ।
अवकाश से गैरहाजिर होने के कारण मुझे वर्ष 2003 मे बर्खास्त कर दिया था । मेरा छोटा भाई विमलेश उर्फ विवेक बहुत ज्यादा शराब पीने का आदी था । वह शराब पीकर आये दिन विवाद करता रहता था । करीब 01 माह पूर्व भी मेरे साथ विवाद कर चुका है । दिनांक 22.11.2024 को शाम करीब 07.30 बजे मै खाना खा रहा था कि मेरा छोटा भाई विमलेश मिश्रा उर्फ विवेक शराब के नशे मे मुझे गाली गलौज कर रहा था मैने गाली देने से मना किया तो वह सरसो की झाड़ से बनी झाड़ू से मुझे मारने लगा मेरे मना करने के बावजूद भी नही माना तो मैने तखत से चाकू उठाकर वार कर दिया जिससे विमलेश मिश्रा उर्फ विवेक मिश्रा घायल हो गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी और मैं भाग गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-
1. विनोद मिश्रा उर्फ लोकबन्धु मिश्रा पुत्र दुर्गानरायण मिश्रा नि0 ग्राम मढ़पुरा थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
बरामदगी का विवरण :-
1. आलाकत्ल एक अदद चाकू अभियुक्त के घर से बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम :-
1. पारूल चौधरी थानाध्यक्ष थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
2. उ0नि0 सुरेशचन्द्र थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
3. का0 817 प्रवीण कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
4. का0 531 प्रशान्त कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
5. का0 750 दिलीप कुमार थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।
6. म0का0 916 सुचेता देवी थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज ।