प्रभारी मंत्री ने खुदागंज कटरा में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के उच्चीकृत भवन और गर्रा नदी पर चल रहे सेतु निर्माण का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कटरा खुदागंज में लगभग 01 करोड़ रुपए की लागत से विद्यालय के उच्चीकृत भवन का निरीक्षण किया।
मंत्री ने निर्माणाधीन कार्य तथा निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने अवधि के संबध में जानकारी ली। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता उत्तम रखने हेतु कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड बरेली के अभियंता को निर्देश दिए। मा0 मंत्री ने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में अच्छी किस्म की सामग्रियों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि बालिकाओं की उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं।
उन्होंने विद्यालय की बालिकाओं से वार्ता करके उनकी पढ़ाई के बारी में जानकारी ली और बालिकाओं को व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में जागरूक करने और विद्यालय परिसर की स्वच्छता के बारे में निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन के द्वारा प्रभारी मंत्री को बालिका शिक्षा के सम्बन्ध में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री जी ने कड़े निर्देश दिए कि शासन द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं बालिकाओं को मिलनी चाहिए।
विद्यालय की बालिकाएं मानसिक एवं शारीरिक रूप विकसित हो। इससे पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त नामांकित बालिकाओं को ट्रैक सूट का वितरण किया। प्रभारी मंत्री ने गर्रा नदी पर शाहजहांपुर बरेली नेशनल हाईवे के पुल के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, उप जिलाधिकारी तिलहर जीत राय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, खंड विकास अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा भी उपस्थित रहे।