प्रशासनिक अमले ने कटरा चौराहे पर नगर पंचायत की जमीन को जेसीबी से अतिक्रमण हटवाकर कब्जा मुक्त कराया
टेन न्यूज।। 05 मार्च 2025 ।। डीपी सिंह डेस्क, पप्पू अंसारी@टीम, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
हाईकोर्ट की फटकार के बाद आज नगर पंचायत की चौराहे पर स्थित करोड़ों रुपए की जमीन को जेसीबी मशीन से कब्जा मुक्त कराया गया।
तिलहर एसडीएम सीओ, व ईओ द्वारा भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जेसीबी मशीन से जमीन को कब्जा मुक्त कराने के दौरान कब्जेदारों द्वारा विरोध किया गया।
मीरानपुर कटरा के मोहल्ला मुगलांन निवासी पूर्व नगर पंचायत सदस्य मिर्जा नईम बेग ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके नगर पंचायत मीरानपुर कटरा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जादारों को हटाकर नगर पंचायत की जमीन को कब्जा मुक्त करने की अपील की थी।
मिर्ज़ा नईम बेग की अपील पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने को नगर पंचायत की जमीन को कब्जा मुक्त करने के निर्देश जारी करते हुए कड़ी फटकार लगाई थी।
मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली के आदेश अनुसार नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने नगर पंचायत की जमीन पर काबिज शरीफ अहमद अनीस अहमद सैजुद्दीन मुर्शिद अली पप्पू कुरैशी जावेद अंसारी आलम तौसीफ विनोद गुप्ता को नोटिस जारी करते हुए नगर पंचायत की जमीन को एक सप्ताह के अंदर खाली करने के लिए कहा था।
नगर पंचायत के नोटिस के उपरांत भी नगर पंचायत की जमीन पर काबिज कब्जेदारों ने अपना-अपना कब्जा नहीं हटाया था।
आज तिलहर एसडीएम जीत सिंह राय तहसीलदार जयप्रकाश यादव अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा सीओ ज्योति यादव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन द्वारा नगर पंचायत की जमीन को कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई को किया। जिसमें में चौराहे पर स्थित समा होटल एवं कबाड़े आदि को जेसीबी मशीन से हटाया गया।जिसका कब्जाधारीयो ने कड़ा विरोध किया।
अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया है कि हमने अपनी नगर पंचायत की बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जादारों से नियमानुसार खाली कराया है।
माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरुण भंसाली के आदेश अनुसार नगर पंचायत की जमीन को नोटिस देकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया है शेष बच्चे तालाब एवं नगर पंचायत की जमीन को भी शीघ्र ही कब्जा मुक्त कराया जाएगा।