सहिल्लापुर गांव में भजन-कीर्तन से गूंजा माहौल, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
टेन न्यूज़ !! २० अगस्त २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
कन्नौज जिले के सहिल्लापुर गांव में मंगलवार को भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही और पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार दोपहर तीन बजे हुआ। गायक मंडली ने भगवान के भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी कि श्रद्धालु झूम उठे। एक से बढ़कर एक भजन और मधुर संगीत ने वातावरण को आध्यात्मिक रंगों में रंग दिया। गांव के लोग ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालु भी देर शाम तक भजन-कीर्तन का आनंद लेते रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने एक साथ तालियां बजाकर भजनों की स्वर लहरियों का स्वागत किया। भजनों की धुन पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी भक्तिरस में डूब गए। आयोजकों ने भक्तों के लिए बैठने और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की थी।
भजन-कीर्तन संपन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान के चरणों में प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गांव का माहौल पूर्णत: आध्यात्मिक और शांतिपूर्ण रहा।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में एकता और सौहार्द का संदेश फैलता है। सहिल्लापुर गांव में हुए इस आयोजन ने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति और आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत कर दिया।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट।