• Fri. May 9th, 2025

गिरवी रखकर किसान के खेत पर किया दबंगों ने किया अवैध कब्जा, हरी फसल जोती।

Bytennewsone.com

Jul 24, 2024
132 Views

गिरवी रखकर किसान के खेत पर किया दबंगों ने किया अवैध कब्जा, हरी फसल जोती



टेन न्यूज़ !! २४ जुलाई २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर  बरेली।


जनपद बरेली के थाना सीबीगंज के गांव जौहरपुर निवासी छेदा लाल पुत्र दयाराम ने पत्रकारों को बताया कि उसके पिता ने 40 वर्ष पूर्व अपना एक खेत गांव के ही आदमी के पास बतौर गिरवी रखा ।

उस समय छेदा लाल नाबालिक होने के कारण कुछ समझ जान नहीं सका और पूरा हिसाब फाइनल हो जाने के बाद भी दबंग खेत नहीं छोड़ रहे हैं

पीड़ित किसान द्वारा खेत में पशुओं का चारा बोया पर दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए हरे चारे की फसल जोतकर उसमें अपने धान लगा दिए और दोबारा खेत पर दिखाई देने या फसल बोने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।

न्याय की उम्मीद लेकर पीड़ित किसान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है,
वहीं मदद में बाबा योगी ओमनाथ ने किसान के पक्ष में अपनी बात रखी और कहा कि साधु संतों की इस सरकार में किसी पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होगा।

शासन द्वारा न्याय दिलाने की बात कही गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *