आकाशीय बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई मूसलाधार बरसात में नगर शिक्षा कार्यालय हुआ धराशाई
टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर सुबह तीन बजे आकाशीय बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई मूसलाधार बरसात में नगर शिक्षा कार्यालय धराशाई हो गया। वहीं दोदराजपुर मोक्षधाम की करीब डेढ़ सौ फीट बाउंड्री बाल ढह जाने के साथ ही नगर के कई मोहल्ले जलमग्न हो जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
शुक्रवार तड़के सुबह करीब तीन बजे आकाशीय बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बरसात शुरू हो गई जो रुक रुक कर करीब तीन घंटे हुई बरसात में नगर के मोहल्ला नई बस्ती, बहादुरगंज, मौजमपुर, दातागंज, मीरगंज, बिरियागंज जहां जलमग्न हो गए। वहीं तहसील परिसर, पुराना रोडवेज परिसर में भारी जलभराव हो गया। जिससे वाशिंदों को घरों से भी कई घंटे तक निकलना दूभर हो गया
नगर शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी जब वहां पहुंचे और कार्यालय का ताला खोल गेट को धकेलकर खोलने लगे तो किबाडे नहीं खुल सके। किसी तरह दरवाजा खोला गया तो कार्यालय की छत धराशाई हो चुकी थी। लिपिक अशोक श्रीवास्तव की सूचना पर बीईओ अजय कुमार मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी लकड़ी तथा लोहे की अलमारियों को निकलवाने के निर्देश दिए। अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि दो लकड़ी की तथा दो लोहे की अलमारियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन रिकार्ड सुरक्षित है।
उधर दोदराज पुर मोक्षधाम की पूर्व उत्तर कोने की डेढ़ सौ फीट बाउंड्री बाल बरसात में ढह गई। तीन घंटे की दूसरी बरसात में ही नगर में कई स्थानों पर हुए जल भराव से त्राहि त्राहि कर रहे नगर वाशिंदे नगर पालिका प्रशासन को कोसते नजर आए