वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती कामिनी कौशल पत्नी अमित कुमार आनंद , पुलिस अधीक्षक कन्नौज के सौजन्य से चलने वाले समर कैंप का समापन समारोह आयोजित
टेन न्यूज़ !! २७ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने पुलिस लाइन कन्नौज में चल रहे 14 दिवसीय समर कैंप के समापन अवसर पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार/प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती कामिनी कौशल पत्नी अमित कुमार आनंद , पुलिस अधीक्षक कन्नौज के सौजन्य से पुलिस लाइन कन्नौज में दिनांक 12.06.2024 से 26.06.2024 तक चलने वाले समर कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह समर कैंप 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को उनके ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विविध प्रकार के इंडोर तथा आउटडोर खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर तथा आनंददायक अनुभव प्रदान करने हेतु निशुल्क आयोजित किया गया था। 14 दिवसीय समर कैंप के दौरान बच्चों ने टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बालीबॉल,ताइक्वांडो, शूटिंग, बिलियर्ड्स,डांसिंग,सिंगिंग सहित अन्य खेलों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
बच्चों को उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में उक्त सभी खेलों की ट्रेनिंग दी गई और आपस में टीमें बनाकर प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की गईं। समर कैंप में खेलों के अतिरिक्त बच्चों के बीच सामुदायिक भागीदारी की भावना को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया जिससे बच्चों का बेहतर नागरिक के रुप में व्यक्तित्व निर्माण हो और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद कन्नौज का नाम रोशन करें।
पुलिस लाइन कन्नौज में आयोजित होने वाले इस समर कैंप की न केवल प्रतिभाग करने वाले बच्चों अपितु बच्चों के अभिभावकों द्वारा भी अत्यधिक सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने समर कैंप के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया तथा प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद ने समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया साथ ही इस समर कैंप को अविस्मरणीय और सफल आयोजन बनाने में अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद दिया तथा समस्त बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।