51 Views
किसान सहकारी चीनी मिल तिलहर का वर्ष 2023-24 के पेराई सत्र का हुआ समापन
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
किसान सहकारी चीनी मिल का वर्ष 2023-24 के पेराई सत्र का समापन 4 अप्रैल को शाम 8-00 बजे स्थाई रूप से कर दिया गया है।
चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक जंग बहादुर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना की समाप्ति होने पर अंतिम नोटिस के बाद नियमानुसार 4 अप्रैल को के सत्रावसान का समापन करके स्थाई रूप से पेराई कार्य बंद कर दिया गया है।