विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में मिले मृतकों का पुनः किया जाए सत्यापन: धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ ii 13 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : डीपी सिंह @डेस्क
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सभी ईआरओ, एईआरओ एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अन्तर्गत नगर क्षेत्र के बूथवार मैपिंग, ईएफ एवं एएसडी कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि सभी की मैपिंग 90 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नए अर्ह मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भी भरवाएं जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलओ द्वारा बताए गए मृतकों के संबंध में प्रमाण पत्र लिया जाए और उनका विशेष सत्यापन भी किया जाए। जिलाधिकारी निर्देश दिए की मैपिंग, डेथ, एएसडी पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। पुनरीक्षण के कार्यों को गंभीरता से निर्धारित समय से पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र,अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट






