रुद्रपुर गुरुकुल महाविद्यालय में हीरक जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया
टेन न्यूज़ !! २३ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
रुद्रपुर गुरुकुल महाविद्यालय में रविवार को हीरक जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुजरात ट्रस्ट की ओर से बने नवनिर्मित सरस्वती धाम छात्रावास का उद्घाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने गुरुकुल की उपलब्धियों की सराहना की।
उद्घाटन समारोह के बाद गुरुकुल के ब्रह्मचारियों ने विभिन्न योगासन, व्यायाम और शारीरिक कौशल के करतब प्रदर्शित किए, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन की सभी ने प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल के ब्रह्मचारी उत्तम आर्य और सूरज आर्य को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। दोनों ब्रह्मचारियों ने बैकफ्लिप में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके इस असाधारण उपलब्धि को देखते हुए विश्वकीर्तिमान संगठन के एशिया प्रमुख मनीष विश्नोई ने उन्हें मंच पर प्रमाणपत्र प्रदान किए। सम्मान पाकर दोनों ब्रह्मचारी भावुक हो उठे और गुरुकुल परिवार ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट अध्यक्ष ने गुरुकुल की प्रगति तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। समारोह में क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।







