• Tue. Dec 3rd, 2024

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सारौतोप एवं कम्पोजिट स्कूल फतेहपुर जसोदा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Bytennewsone.com

Jun 29, 2024
56 Views

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सारौतोप एवं कम्पोजिट स्कूल फतेहपुर जसोदा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए



टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकास खण्ड कन्नौज क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सारौतोप एवं विकास खण्ड जलालाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत कम्पोजिट स्कूल फतेहपुर जसोदा का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए l

जिलाधिकारी को विकास खण्ड कन्नौज क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सारौतोप के निरीक्षण दौरान 05 नियमित शिक्षकों में से 04 शिक्षक उपस्थित मिले और 01 शिक्षक श्री विनय सिंह अनुपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त विद्यालय में कुल पंजीकृत 123 छात्र/छात्राओं में से मात्र 09 छात्र/छात्राएं उपस्थित पाये गये।

विकास खण्ड जलालाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत कम्पोजिट स्कूल फतेहपुर जसोदा के निरीक्षण दौरान पाया गया कि कुल 09 शिक्षक नियमित, 03 अनुदेशक, 01 शिक्षामित्र कार्यरत है। इनमें से कुल 11 शिक्षक उपस्थित मिले और 02 शिक्षक सुश्री प्रमिला गौतम एवं सुश्री संगीता कटियार अनुपस्थित पायी गयी। इसके अतिरिक्त विद्यालय में कुल पंजीकृत 218 छात्र/छात्राओं में से मात्र 35 छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय के प्राचार्य और न ही अन्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्कूल बुलाने हेतु कोई सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है ।

जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं कि उल्लेखित विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को उनके लापरवाहीपूर्ण रवैये पर स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्यवाही करें l

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि समस्त विद्यालयों में विभागीय निर्देशानुसार बच्चों का विद्यालयों में स्वागत आदि किया जाये व पठन पाठन का कार्य भी सुचारू रूप से सम्पादित हो। कहा है कि प्रमुख सचिव, उ०प्र० शासन, बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय दिनांक 28.06.2024 से विद्यालय पुनः खुलने पर विद्यालयों परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वागत किये जाने एवं एक उत्सव का स्वरूप प्रदान किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed