कड़ाके की ठंड में देर रात सड़कों पर उतरे डीएम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२६ !! रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन: हमीरपुर
हमीरपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने देर रात जिला मुख्यालय में ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने रैन बसेरा, जिला अस्पताल, बस स्टैंड और वृद्धा आश्रम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी ली तथा स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रैन बसेरों में ठहरे लोगों से डीएम ने ठंड से बचाव के इंतजामों के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया। बस स्टैंड परिसर में जल रहे अलावों का निरीक्षण कर ठंड से राहत के प्रबंधों को परखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो और ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थाएं लगातार दुरुस्त रखी जाएं। Ten न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






