जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तिर्वा तहसील में हुआ आयोजन
तहसील समाधान दिवस में सुनी गई 151 शिकायतें, 11 का मौके पर निस्तारण
टेन न्यूज़ !! २० जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज, संवाददाता।
जिले की तिर्वा तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों से कुल 151 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 11 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष 138 शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही दो विशेष मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तत्काल निस्तारण के लिए भेजा गया।
विभागवार प्राप्त शिकायतें:
-
राजस्व विभाग: 116
-
पुलिस विभाग: 16
-
विकास विभाग: 9
-
अन्य विभाग: 10
समाधान दिवस के दौरान शिवराम, दयाराम, रमेन्द्र पाल, विनोद कुमार कटियार, निता देवी, दौपति, और सर्वेश कुमार की खतौनी में नाम संशोधन कर, संशोधित खतौनियाँ मौके पर वितरित की गईं।
समाधान दिवस पर चिकित्सा विभाग द्वारा आरोग्य शिविर का आयोजन भी किया गया।
इसमें 185 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 92 मधुमेह की जांच, होम्योपैथिक विभाग द्वारा 38 मरीजों का उपचार, 9 आयुष्मान कार्ड और 3 दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने शिविर का निरीक्षण करते हुए विभागीय प्रयासों की सराहना की।
सरकार की मोटे अनाज (मिलेट्स) को बढ़ावा देने की योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी ने किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट्स वितरित किए।
प्राप्तकर्ता किसान निम्नलिखित रहे:
-
मूंगफली: अमर सिंह, मनीराम
-
तिल: नरेन्द्र सिंह, प्राशु कटियार
-
रागी: सत्यप्रकाश, सुरेन्द्र कुमार
-
बाजरा: राजेन्द्र सिंह, रामप्रकाश
-
ज्वार: नरेन्द्र कुमार, कौशल किशोर
समाधान दिवस में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिला कार्यक्रम अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
साथ ही सभी अधिकारियों को चेताया गया कि बिना अनुमति के कोई अवकाश न लिया जाए, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि IGRS व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जैसी शिकायत प्रणालियों की उपेक्षा से जनता में असंतोष बढ़ता है, अतः शिकायतों का समाधान सजगता व गंभीरता से किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपजिलाधिकारी तिर्वा राजेश कुमार सिंह, तथा क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेई सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।