94 Views
रायबरेली में मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया
टेन न्यूज़ !! १८ जुलाई २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
मोहर्रम का त्यौहार रायबरेली में बड़े ही शानो शौकत से के साथ सभी मुस्लिम लोगों ने ताजिया वा मातम के साथ जुलूस आलम लेकर सड़कों पर हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हुई सभी ने ताजिया में शिरकत करते हुए मातम करते नजर आए
वही महिलाओं समेत छोटे छोटे बच्चे भी खुशियों के साथ तयवहार मनाते नजर आए बड़े ही सुकून और शांति के साथ त्योहार निपटा प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा
हर जगह हर चौराहे पे पुलिस की निगरानी थी किसी भी तरह की कोई लापरवाही नही बरती प्रशासन ने जिससे वहा आने जाने वाले लोगो महिलाओं या बच्चो को कोई दिक्कत नही होई सभी लोग बहुत खुशियों के साथ ताजिया वा जुलूस में घूमते नजर आए सभी लोगो ने बड़े ही अकीदत वा खुशियों के साथ मनाया मोहर्रम का त्यौहार