जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

मीरानपुर कटरा एसआईआर फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नज़दीक, बीएलओ ने की समय पर फार्म जमा करने की अपील

By Ten News One Desk

Published on:

194 Views

मीरानपुर कटरा एसआईआर फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नज़दीक, बीएलओ ने की समय पर फार्म जमा करने की अपील



टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा क्षेत्र में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत फार्म जमा करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच गई है। 4 दिसंबर को निर्धारित अंतिम तिथि में अब मात्र एक सप्ताह शेष रह गया है। इस बीच वर्तमान मतदाताओं की ओर से फार्म जमा करने में तेजी जरूर आई है, लेकिन मृतक तथा पलायन कर चुके मतदाताओं से संबंधित फार्म जमा न होने से बीएलओ परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार कई बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फार्म वितरित करने के बजाय एक ही स्थान पर अनेक परिवारों के फार्म सौंप दिए गए। परिणामस्वरूप उन्हें सभी मतदाताओं के घरों का सटीक पता नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में वर्तमान मतदाता तो अपने भरे हुए फार्म जमा कर रहे हैं, लेकिन मृतक तथा बाहर रह रहे मतदाताओं के फार्म अब भी वापस नहीं आ रहे हैं।

फार्म वितरण के समय ही मृतक व पलायन कर चुके मतदाताओं के फार्म वापस जमा कराने के निर्देश पूरी तरह नहीं दिए जा सके, जिससे अब यह समस्या और बढ़ गई है। बीएलओ दोहरी चुनौती से जूझ रहे हैं—बूथ पर बैठकर फार्म जमा कर डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा करें या फिर घर-घर जाकर अनुपस्थित मतदाताओं के फार्म खोजें।

बीएलओ का कहना है कि लोग मृतक या बाहर रह रहे परिजनों के फार्म जमा करने में लापरवाही बरत रहे हैं, जबकि सभी फार्म निर्धारित तिथि से पहले जमा होना अत्यंत आवश्यक है।

बीएलओ ने आम जनमानस से अपील की है कि वे मृतक एवं पलायन कर चुके परिजनों के एसआईआर फार्म भी शीघ्रता से जमा कर दें, ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में कोई बाधा न आए और सभी रिकॉर्ड समय पर डिजिटलाइज होकर अपडेट किए जा सकें।

मीरानपुर कटरा एसआईआर फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नज़दीक, बीएलओ ने की समय पर फार्म जमा करने की अपील

Published On:
---Advertisement---
194 Views

मीरानपुर कटरा एसआईआर फार्म जमा करने की अंतिम तिथि नज़दीक, बीएलओ ने की समय पर फार्म जमा करने की अपील



टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा क्षेत्र में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत फार्म जमा करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच गई है। 4 दिसंबर को निर्धारित अंतिम तिथि में अब मात्र एक सप्ताह शेष रह गया है। इस बीच वर्तमान मतदाताओं की ओर से फार्म जमा करने में तेजी जरूर आई है, लेकिन मृतक तथा पलायन कर चुके मतदाताओं से संबंधित फार्म जमा न होने से बीएलओ परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार कई बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फार्म वितरित करने के बजाय एक ही स्थान पर अनेक परिवारों के फार्म सौंप दिए गए। परिणामस्वरूप उन्हें सभी मतदाताओं के घरों का सटीक पता नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में वर्तमान मतदाता तो अपने भरे हुए फार्म जमा कर रहे हैं, लेकिन मृतक तथा बाहर रह रहे मतदाताओं के फार्म अब भी वापस नहीं आ रहे हैं।

फार्म वितरण के समय ही मृतक व पलायन कर चुके मतदाताओं के फार्म वापस जमा कराने के निर्देश पूरी तरह नहीं दिए जा सके, जिससे अब यह समस्या और बढ़ गई है। बीएलओ दोहरी चुनौती से जूझ रहे हैं—बूथ पर बैठकर फार्म जमा कर डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा करें या फिर घर-घर जाकर अनुपस्थित मतदाताओं के फार्म खोजें।

बीएलओ का कहना है कि लोग मृतक या बाहर रह रहे परिजनों के फार्म जमा करने में लापरवाही बरत रहे हैं, जबकि सभी फार्म निर्धारित तिथि से पहले जमा होना अत्यंत आवश्यक है।

बीएलओ ने आम जनमानस से अपील की है कि वे मृतक एवं पलायन कर चुके परिजनों के एसआईआर फार्म भी शीघ्रता से जमा कर दें, ताकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में कोई बाधा न आए और सभी रिकॉर्ड समय पर डिजिटलाइज होकर अपडेट किए जा सकें।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment