शाहजहांपुर में सभी आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन ऑनलाईन ई-लाटरी प्रक्रिया से हुआ सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जनपद में ई-लाटरी के माध्यम से जनपद की देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप व भांग की फुटकर दुकानों का सफलतापूर्वक आवंटन सम्पन्न हुआ। देशी शराब दुकानों, कम्पोजिट शॉप, मॉडलशॉप, एवं भांग की समस्त आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन ऑनलाईन ई-लाटरी प्रक्रिया के द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। देशी शराब की 180 दुकानों, कम्पोजिट 85 शॉप, मॉडल शॉप 01 व भांग की 11 दुकानों का व्यवस्थापन सम्पन्न हुआ।
ई-लॉटरी की प्रकिया शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अनिल कुमार प्रमुख पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी, मनोज कुमार अवस्थी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), शाहजहॉपर, व आबकारी आयुक्त द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजेश प्रताप सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त, मालब्रोस आसवनी, की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुयी।
आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑन-लाइन एन.आई.सी. के माध्यम से सम्पन्न की गयी। ई-लॉटरी प्रकिया के दौरान उदय प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम दुकानों के सिमूलेशन करने के पश्चात् अन्तिम रूप से रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया संपादित की गयी, जिसमें पारदर्शी तरीके से सभी आवेदकों को दुकान आवंटन की संभावना समान हो।
संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात जिला आबकारी अधिकारी, शाहजहांपुर द्वारा आवंटित अनुज्ञापियों की घोषणा मंच से की गयी, इस दौरान ए०डी०एम० (प्रशासन) संजय पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एस०डी०एम०, सदर, ज्ञानेन्द्र नाथ, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, रविन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, नगर पंकज पंत मौजूद रहें।