ससुरालियो को दो लाख नगदी ,अल्टो कार न मिलने पर विवाहिता और बेटी को घर से निकाला, पुलिस जाँच में जुटी
टेन न्यूज़ !! ०८ मार्च २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। ससुराल पक्ष को दो लाख नगदी एक अल्टो कार न मिलने पर विवाहिता और बेटी को उत्पीड़न कर घर से निकाला
आरोप में पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस विवाहिता के आरोपों की जांच कर रही है।
मीरानपुर कटरा के मोहल्ला कायस्थान की निवासी आलिया ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मेरे पिता ने शादी में अपनी हैसियात के अनुसार काफी दान दहेज दिया था।
पैशन प्रो मोटरसाइकिल , फ्रिज ,बासिंग मसीन ,कूलर, सिलाई मसीन, बाकी अन्य सामान गृहस्ती का दहेज मैं दिया था पुत्री मोहम्मद रशीद का विवाह दो साल पहले जनपद बरेली के फरीदपुर में मोहल्ला मिर्धान के चांद बाबू पुत्र साबिर से हुआ था।
विवाहिता की एक नाबालिग बेटी भी है। विवाहिता का आरोप है पति चांद बाबू, ससुर साबिर सास चमन आरा, विवाहित ननद निशा मायके वालों से दो लाख रुपए की नगदी और एक अल्टो कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी करने से मना करने पर विवाहिता और बेटी का ससुराल वाले शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करने लगे।
आरोप है एक माह पूर्व ससुराल वालों ने विवाहिता और उसकी बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी दी। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज विवेचना शुरू कर दी है।