• Fri. Mar 14th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैंकर्स जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Mar 6, 2025
44 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैंकर्स जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई



  टेन न्यूज़ !! ०६ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि सी0डी0 रेसियो और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर विशेष फोकश किया जाये। उन्होंने भारतीय स्टेेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, यूको बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि बैंको का सी0डी0 अनुपात 50 प्रतिशत से कम पाये जाने पर सुधार लाये जाने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत  ब्याज मुफ्त लोन, 10 प्रतिशत की सब्सिडी, लाभार्थी की उम्र, स्वरोजगार करने जैसे जुड़े प्रत्येक बिन्दुओ को लोगो को सरलतम भाषा में बताया जाये, किसी को किसी प्रकार की भ्रांतियां नही रहनी चाहिये।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से भेजी जाने वाली पत्रावलियों को समयबद्धता के साथ निस्तारित किया जाये। जिन बैको को जो टारगेट निर्धारित किया गया है उसे समय से पूरा किया जाये। अनावश्यक फाइलों में त्रुटियां न निकालें। जरुरतमंद लोगो को स्वरोजगार के अवसर समय से उपलब्ध हो सके, इस पर ध्यान दें।
श्री शुक्ल ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिये कि पीएम स्वनिधि योजना का जो लक्ष्य निर्धारित है उसे समय से एचीव करें। उन्होने कहा कि भारत सरकार ने मत्स्य पालन और पशुपालन किसानों को उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु मदद करने के लिए केसीसी सुविधा दी है। इसी तर्ज पर जनपद के पशु पालको एवं मत्स्य पालको को क्रेडिट कार्ड से लाभाविन्त किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, डीसीएनआरएलएम राजकुमार लोधी, अग्रणी जिला प्रबंधक  अमरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्यो धनंजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed