जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २६ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से सुझाव लिए। उन्होंने लाइसेन्स एवं पंजीकरण की वृद्धि के लक्ष्य को पूरा किये जाने के निर्देश दिए।
बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए संचारी रोगों के फैलने से रोकने के लिए कटे, सड़े-गले फल को विक्रय से रोकने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
डीएम ने खाद्द पदार्थो के नमूनों की कम संख्या होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि नियमित नमूना लेने में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने खराब कार्यशैली वाले 10 से कम नमूना भरने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के जवाब तलब के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पानी बोतल एवं तेल आदि का भी सैंपल लिया जाए और जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। जागरूकता के लिए रैली निकाली जाए, वॉल पेंटिंग कराई जाए, बैनर पोस्टर आदि लगाया जाए। उन्होंने 15 दिनों में सुधार करने हेतु कड़े निर्देश दिए। डीएम ने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में फॉगिंग करने के लिए रोस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया साथ ही कहा कि जिस क्षेत्र में फॉगिंग होनी है उस क्षेत्र में पहले ही अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर अपने जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम सहित और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।