122 Views
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की बैठक सम्पन्न हुई

टेन न्यूज़ !! ०९ सितम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग की बैठक सम्पन्न हुई
बैठक में उचित दर दुकानों की निलम्बित एंव निरस्त दुकानों पर गहनता से चर्चा की गई, जिसमें जानकारी दी गई कि 6 दुकानें निलम्बित हैं, एवं निरस्त दुकानों की संख्या 11 हैं
उन्होनंे माह अगस्त 2025 में पूर्ति निरीक्षकों द्वारा किये गये निरीक्षण में शिथिलता बरते जाने पर पूर्ति निरीक्षक छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये
उन्होनें निर्देश दिये कि समस्त पूर्ति निरीक्षक क्षेत्र में क्रियाशील रहकर भ्रमण पर रहें, कार्यालय में बैठने से कार्य नही होगा। कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवशेष 58 दुकानों का कार्य पूर्ण कराकर क्रियाशील करें इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्धारित लक्ष्य 150 के सापेक्ष 75 दुकानों हेतु भूमि का चिन्हांकन का कार्य पूर्ण तथा 75 अवशेष दुकानों हेतु भूमि चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला बांट माप अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे