मदनापुर ब्लॉक के ग्राम धौरेरा में डेंगू व मलेरिया को दावत दे रही वहा की गलियां व नालियां
टेन न्यूज़ !! २० नवम्बर २०२५ !! रिपोर्टर// पंकज कुमार, लोकेशन धौरेरा
मदनापुर ब्लॉक क्षेत्र ग्राम पंचायत रहेदेवा के ग्राम धौरेरा में बीते कई महीनो से सफाई कर्मचारी का ट्रांसफर हो जाने के उपरान्त मदनपुर ब्लॉक के किसी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक कोई बहा पर सफाई कर्मचारी भेजने की जरूरत नहीं समझी
जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों व प्रधान लिखित व मौखिक प्रधान व ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत कराया शिकायत पर किसी अधिकारी ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण गांव में नालियां व गंदगी के कारण ग्रामीणों को निकालना हुआ दुस वार ग्रामीणों में गहरा रोष







