लेखपाल पति के रौब के आगे नहीं मिल रहा पीड़िता को न्याय, दर दर भटकने को हो ही मजबूर
टेन न्यूज़ !! २३ मार्च २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। जहां देश और प्रदेश की सरकार लगातार महिलाओं की सुरक्षा और उन पर हो रहे अत्याचार को लेकर सख्त नजर आती है तो वहीं कुछ जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को न समझते हुए पीड़ित को दर दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर देते हैं।
ऐसा ही एक मामला रायबरेली जनपद के थाना डलमऊ का सामने आया है जिसमें पीड़िता ने अपने पति सहित अन्य ससुराल के लोगों पर मारपीट करने और अपनी जान के खतरे का भी गंभीर आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन उसको पिछले कई वर्षों से दर दर की ठोकरें खानी पड़ रहीं हैं
क्योंकि पीड़िता का कहना है उसके पति जनपद रायबरेली में ही लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं जिसकी वजह से कोई कार्यवाही उनपर और उनके परिवार पर नहीं पा रही है और उसके साथ आए दिन मारपीट, गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी जाती है।
आखिर कब जिम्मेदार अधिकारियों की कुंभकर्णीय नींद खुलेगी और कब पीड़िता को इंसाफ मिलेगा ये आने वाले समय में ही पता चलेगा।