• Sun. Mar 23rd, 2025

न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पुलिस अधीक्षक पोर्टल पर ऑनलाइन की शिकायत कर लगाईं न्याय की गुहार 

Bytennewsone.com

Jul 11, 2024
72 Views

न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पुलिस अधीक्षक पोर्टल पर ऑनलाइन की शिकायत कर लगाईं न्याय की गुहार



टेन न्यूज़ !! ११ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


आपको बताते चलें अपने पैत्रक गाँव से उहिदापुर थाना तिर्वा अपनी चचेरी बहन को घर छोड़ने गए थे रास्ते में घेरकर लूट व मारपीट करने पीड़ा बताई है

शिवम् कुमार पुत्र राम आसरे निवासी ग्राम नदसिया थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज का निवासी है | दिनांक – 10-07-2024 को समय लगभग 04 बजे शाम को अपनी चचेरी बहन पूजा पुत्री राधाकृष्ण राजपूत को छोड़ने उहिदापुर ग्राम थाना तिर्वा जा रहा था तभी आगे पीड़ित ने कहा वापस आते समय प्रार्थी का चचेरा भाई सूरज पुत्र राधाकृष्ण जो एक साथ मोटरसाइकिल पर थे

तभी रास्ते में उहिदापुर में प्राइमरी स्कूल के पास रवि पुत्र देवेन्द्र व चार लोग अज्ञात ने प्रार्थी को रास्ते में घेर लिया और गाडी रुकवा ली और बिना बजह माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे जब पीड़ित ने गाली देने से मना किया तो उक्त लोग एक राय होकर के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे और ईंट पत्थर चलाने लगे जिससे प्रार्थी की गाडी छतिग्रस्त हो गयी

मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने जेव में रखे 5,000 रुपये छीन लिए शोर मचाया जिस पर भीड़ को इकठ्ठा होते देख उक्त सभी लोग जान से मारने धमकी देकर भाग गए न्याय हेतु आया पुलिस अधीक्षक के दरबार में पीड़ित पहुंचा अब देखना यह होगा टुडे इवेंट्स न्यूज़ में खबर प्रकाशन होने पर पीड़ित कोन्याय मिल पाएगा या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *