• Fri. May 9th, 2025

नेशनल हाईवे पर लम्बा लगा जाम, कटरा पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया

Bytennewsone.com

Jul 13, 2024
159 Views

नेशनल हाईवे पर लम्बा लगा जाम, कटरा पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाया



टेन न्यूज़ !! १३ जुलाई २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


मीरनपुर कटरा। नेशनल हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने जाम को कुछ ही समय में खुलवाया। लगातार बड़ते जलस्तर के चलते नेशनल हाइवे रूट बाधित रहा। बीते दिवस  कटरा पुलिस ने रूट डायवर्ट किया।

जिसके चलते बरेली से शाहजहांपुर,लखनऊ जाने वाली छोटी चार पहिया वाहन जलालाबाद होकर जायेंगे। बरेली मोड़ पर गर्रा नदी के बड़ते जलस्तर से आवागमन ठप हो चुका हैं।

नदी का पानी रोड पर उतर आया हैं। जिसके चलते प्रशासन ने चार पहिया कार का रूट डायवर्जन कर दिया। कटरा पुलिस ने ओवर ब्रिज से पहले चार पहिया वाहनो को जलालाबाद की तरफ़ डायवर्ड कर दिया है। बड़े वाहनो में ट्रक रोडवेज़ बस आदि को जाने दे रहे हैं।

थाना प्रभारी ने जगह जगह वैरिकेटिंग करके पुलिस को तैनात किया।थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस 24 घण्टे तैयार है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *