• Sun. Jan 19th, 2025

कन्नौज के वादकारियों के चेहरे पर आयी मुस्कान, न्यायिक अधिकारियों एवं प्राधिकरण की सचिव के प्रयास से लोक अदालत में सकुशल 43,377 वादों का हुआ निस्तारण

Bytennewsone.com

Dec 15, 2024
26 Views

कन्नौज के वादकारियों के चेहरे पर आयी मुस्कान, न्यायिक अधिकारियों एवं प्राधिकरण की सचिव के प्रयास से लोक अदालत में सकुशल 43,377 वादों का हुआ निस्तारण



टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हत्याधान में श्री चन्द्रोदय कुमार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लोकेश वरूण अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री विनोद कुमार जायसवाल प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कन्नौज, श्री शाहिद रजा पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी० कन्नौज, श्री अशोक कुमार प्रेमी,

आध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, श्रीमती लवली जायसवाल अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा नवीन न्यायालय परिसर में मों सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ कर आयोजन किया गया।

इसी कम में बाह्य न्यायालय छिबरामऊ, ग्राम न्यायालय तिर्वा एवं समस्त प्रशानिक कार्यालयों में लोक अदालत का आयोजन हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदाललत में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बाह्य न्यायालय छिबरामऊ, ग्राम्य न्यायालय तिर्वा द्वारा भाग लिया गया। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, बार के अध्यक्ष एवं सचिव, बैंक एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारी तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण, लीगल एवं डिफेन्स काउन्सिल, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक, न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जेल अधीक्षक द्वारा आज नवीन न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बंदियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों जैसे- लैम्प एल०ई०डी० झालर लाईट, बल्ब, गमले टार्च, झोले, इत्र दान आदि की बिकी हेतु स्टाल लगाया गया। लोक अदालत में आने वाले वादकारियों द्वारा उक्त उत्पादों की खरीददारी भी की गयी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एम०ए०सी०टी० न्यायालय में कुल 94 वाद संदर्भित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 80 वाद निस्तारित किये गये। परिवार न्यायालय में कुल 156 वाद सदर्मित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 109 वाद निस्तारित कर 02 जोडे खुशी-खुशी अपने घर गये। स्थायी लोक अदालत में कुल 19 वाद सदर्भित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 03 याद निस्तारित किये गये।

सत्र न्यायालय स्तर पर कुल 677 बाद सदमित हुये, जिसमें से माननीय जनपद न्यायाधीश कोर्ट से 01 वाद निस्तारित हुये, न्यायाधीश एस०सी०/एस०टी० कोर्ट से 06 वाद, निस्तारित,विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम कोट से 413 वाद निस्तारित, अपर जिला जज-पचंम कोर्ट से 02 वाद निस्तारित, विशेष न्यायाधीश पाक्सों एक्ट कुल 01 याद निस्तारित अपर जिला जज एफ०टी०सी०-प्रथम कोट से 09 वाद निस्तारित, अपर जिला जज द्वितीय कुल 01 वाद निस्तारित अपर जिला जज/एफीसी-द्वितीय 03 वाद निस्तारित मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायालय स्तर पर कुल 7397 वाद सदर्भित हुये जिसमें से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 1500 वाद निस्तारित,

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कन्नौज में 327 वाद निस्तारित, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिबरामऊ में 485 वाद निस्तारित, सिविल जज (सी०डि०) / एफ०टी०सी० में 223 वाच निस्तारित, अपर सिविल जज (सी०डि०) में 362 वाद निस्तारित, न्यायिक मजिस्ट्रेट में 175 वाद निस्तारित, सिविल जज (जू०डि०) छिबरामऊ में 80 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (जू०डि०) छिबरामऊ में 209 वाद निस्तारित, ग्राम न्यायालय कुल 224 वाद निस्तारित, सिविल जज (सी०डि०) कुल 11 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (जू०डि०) प्रथम कुल 10 वाद निस्तारित, सिविल जज (जू०डि०) एफ०टी०सी० प्रथम कुल 01 वाद निस्तारित, सिविल जज (जू०डि०) एफ०टी०सी० द्वितीय कुल 6 वाद निस्तारित हुये।

इस प्रकार जनपद न्यायालय कन्नौज में निस्तारण हेतु कुल 8,343 वाद सदर्भित किये गये थे, जिनमें सुलह समझौते के आधार पर कुल 4241 वाद निस्तारित कर मु० 5,8750888 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रशासन स्तर पर कुल 72442 वाद सदर्भित किये गये थे, जिसमें से 39136 वाद निस्तारित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 11,0075451 रूपये वादों के निस्तारण हेतु आदेशित किये गये।

इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु कुल 80,785 वाद सदर्भित हुये जिसमें से सुलह समझौते के आधार पर कुल 43,377 वाद का निस्तारण कर मु0168,826,319 रूपये आदेशित किय गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *