• Wed. Jan 22nd, 2025

वार्षिक खेल प्रतियोगताओं में राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने दिखाया दमखम, बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्रतियोगिताएँ ज़रूरी- डॉ. यशवीर सिंह

Bytennewsone.com

Dec 15, 2024
33 Views

वार्षिक खेल प्रतियोगताओं में राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने दिखाया दमखम, बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए खेल प्रतियोगिताएँ ज़रूरी- डॉ. यशवीर सिंह



टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। दो चरणों में संपन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण का उदघाटन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह एवं सहायक क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा ग़ुब्बारे छोड़कर संयुक्त रूप से किया गया

तथा दूसरे चरण का उदघाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया और आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि खेल, बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है, उन्होंने बच्चों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने और प्रतिस्पर्धा के दौरान प्रेम और सद्भाव बनाए रखने पर बल दिया,

इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर लॉन टेनिस में अपना नाम रोशन करने वाली विद्यालय की पूर्व छात्रा सौंदर्या जायसवाल का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह, प्रियंका सिंह, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय सबरवाल, वरिष्ठ समाजसेवी एस. एल. चंदवानी, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. संजीव जायसवाल ने उपस्थित रहकर बच्चों को पुरुस्कार प्रदान किए।

प्री-प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के बीच हुई हर्डल दौड़, जँपिंग दौड़, बैलेंसिंग दौड़, स्पून रेस, रिले रेस में जहाँ आदित्यवीर, शिवांग, आरव, तहसीन ने बाज़ी मारी, वहीं प्राइमरी तथा जूनियर कक्षाओं के बच्चों के बीच शतरंज, खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटिन, बॉलीवॉल, टग ऑफ़ वार आदि प्रतियोगिताओं में अंबावीर, अयंतिका, यथार्थ, प्रारब्ध, ईज़ान, सुमिरन, आयशा, स्वस्तिक, अंश, शिवन्या, अग्रज, वरदान, आविशी, कनिका, आराध्या, तबीबा, मानस, अज़ान, अंजलि, अरशद, अग्रज, काव्यांशी, हार्दिक आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।

जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने मार्चपास्ट कर सलामी दिया। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन हरप्रीत कौर, ईशा सिंह और स्वालेहा आसिफ़ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को अवसर प्रदान कर मुख्य पटल पर लाने के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है।

खेल प्रतियोगिताओं के संचालन में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवींद्रनाथ हरी, कोआर्डिनेटर स्मृति सिंह, अर्चना वर्मा, एनिमा सिन्हा, रत्नेश सिंह, आशफ़िया, रुचि, पूजा, शिफ़ा, ज़ेबा, रमशा, आरती, कृतिका, नेहा, अदिति, ज़ीनिया, ज्योति, स्नेहलता, पूर्णिमा, शालिनी, एनी, निहारिका, प्रेरणा, प्रज्ञा, एकता, सुष्मिता, रीना, मन्तशा, श्वेता, प्रिया, शिखा, पूजा, रेनू, प्रेमलता, स्मिता दुबे, शोएब, अशोक कुमार, अश्विनी कुमार, तौफीक का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed