कन्नौज में अधिवक्ता पर इस महिला ने लगाये गंभीर आरोप, न्याय की गुहार
टेन न्यूज़ !! १९ जुलाई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला अधिवक्ता ने अपने ही पूर्व अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामला तिर्वा खास के शास्त्री नगर का है, जहाँ रहने वाली अधिवक्ता ममता ने वर्ष 2020 में अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस में ममता ने अधिवक्ता रणधीर सिंह माथुर को अपना वकील नियुक्त किया।
लेकिन इस केस ने तब नया मोड़ ले लिया जब पीड़िता ममता ने अपने ही वकील रणधीर सिंह माथुर पर विपक्षी पक्ष से सांठगांठ कर, मुवक्किल के पिता और भाई के साथ मारपीट कराने का आरोप लगाया।
इस गंभीर आरोप की शिकायत बार काउंसिल में की गई, जिसके बाद अधिवक्ता रणधीर सिंह माथुर को न्यायिक प्रक्रिया से कुछ माह के लिए निलंबित कर दिया गया।
लेकिन पीड़िता का आरोप है कि निलंबन के बावजूद अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते रहे, और जब यह जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से न्याय की गुहार लगाई।
वहीं अधिवक्ता रणधीर सिंह माथुर ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे एक प्रत्युत्तरात्मक साजिश बताया है। कहा जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह से निराधार हैं। बार काउंसिल की प्रक्रिया में मैंने पूरा सहयोग दिया है और मेरे खिलाफ कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। यह सब मेरे खिलाफ एक सुनियोजित बदनामी की कोशिश है।”
अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में न्यायिक जांच क्या रुख लेती है, और क्या पीड़िता को मिलेगा न्याय या अधिवक्ता को मिलेगा क्लीनचिट।
टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र ब्यूरो रिपोर्ट।