तिलहर हर रविवार की तरह आज भी स्वर्गधाम दोदराजपुर तिलहर में सुंदरीकरण अभियान जारी
टेन न्यूज़ !! ०८ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
इसी क्रम में 50 अशोक के पौधे लगाए गए, और अगली बार में 50 पौधे और लगाए जाएंगे, पौधारोपण के कार्यक्रम में जिन लोगों ने सहभाग किया
उनमें से जयप्रकाश आर्य , गौरव रस्तोगी , अमरनाथ रस्तोगी , अनुज राठौर , राजीव गुप्ता, अनुज मिश्रा, आदित्य, डॉ प्रमोद मिश्रा, संजय मिश्रा, परशुराम, विजय सिंह, दोदराम आदि लोगों ने पधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जिसमें 30 पौधे अनुज राठौर ने, 25 गौरव रस्तोगी ने, 20 पौधे राजीव गुप्ता ने 10-10 पौधे जयप्रकाश आर्य एवं अमरनाथ रस्तोगी प्रदान किए