गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से तिलहर–निगोही मार्ग ठप, दर्जनों गांव पानी की चपेट में आए
टेन न्यूज़ !! ०६ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर (शाहजहांपुर)।
गर्रा नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर ने तिलहर–निगोही मुख्य मार्ग को पूरी तरह बाधित कर दिया है। गुरुवार देर शाम से ही सड़क पर करीब दो फिट पानी बहने लगा, जिसका बहाव काफी तेज है। इस कारण आमजन का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
सड़क पर तेज बहाव के चलते बाइक, साइकिल और पैदल चलने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन चालक मजबूरी में पानी से होकर गुजरने की कोशिश करते नजर आए, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
जलभराव ने तिलहर क्षेत्र के जिक्रीपुर, चींटीबोझी, आजमाबाद, बिहारीपुर, रटी, रटा समेत दर्जनों गांवों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इन गांवों में लोगों के घरों और खेतों में पानी भरने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी का स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से तुरंत राहत और जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।
उधर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और निचले क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं और बाढ़ चौकियां सक्रिय कर दी गई हैं।
आपातकालीन मदद के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें
05842-351037, 05842-351038, 05842-462754, 05842-220018
टोल फ्री नंबर – 1077 (24×7 उपलब्ध)