• Sat. Dec 7th, 2024

तिलहर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले शातिर गिरोह को 05 चोरी की गई मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Aug 12, 2024
90 Views

तिलहर पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले शातिर गिरोह को 05 चोरी की गई मोटर साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


श्री अशोक कुमार मीणा , पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं श्री प्रयांक जैन क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम ,अवैध शराब, चोरी , लूट , डकैती, गौ तस्कर , बरामदगी अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ व वांछित अपराधी व वारन्टी की गिरफ्तारी के
क्रम मे तिलहर पुलिस टीम द्वारा थाना तिलहर पर पंजीकृत मु0अ0स0 471/24 धारा 303(2) बीएनएस, मु0अ0स0 480/24 धारा 303(2) बीएनएस, मु0अ0स0 475/24 धारा 303(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्तगण 01. अनस उर्फ भण्डारी S/O बब्लू नि0 मोहल्ला दिलाजाक थाना तिलहर 2. मोनू कुशवाहा S/O राजू कुशवाहा नि0 मोहल्ला निजामगंज थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर 3. शाहिद पुत्र मोमिन नि0 ग्राम खखरा बुजुर्ग थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर 4. अलि पुत्र सुल्तान नि0 ग्राम कोठीवर थाना सिसमा बाजार जनपद महाराजगंज हाल पता मोहल्ला निजामंगज (प्लाटिंग के समीप) थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर को मय 02 अदद मो0सा0 1. मोटरसाइकिल
HF Deluxe रंग काला जिस पर लाल स्टीकर लगे हैं नंबर प्लेट पर UP 27 AE 9218 चैसिस न0 MBLHA11AZG4L08608 तथा इंजन न0 HA10EKG4L08388 2. मो0सा0 HF Deluxe रंग काला लाल स्टीकर चेसिस नम्बर MBLHA7159J9L0754  तथा इंजन न0 HAA11EM39206237 के साथ दिनांक 11.08.2024 को सरयू पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर 1. मोटरसाईकिल नं0 UP 27 AM 0136 चैचिस न0
MBLHA7155J9D27903 व इंजन न0 HA11EMJ9D1991 2.  मोटरसाइकिल पैशन प्लस रंग काला नीला बिना नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर घिसा हुआ
इंजन नम्बर O3c21m01564 3. मोटरसाइकिल TVS sport  रंग काला जिसपर हरी सफेद पट्टी बिना नंबर प्लेट चेसिस नंबर मिटा हुआ तथा इंजन न0 cf5ec1779147 को राजनपुर रोड पर गन्ने के खेत से बरामद किया गया तथा चोरी की गई मोटर साईकिल की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0स0 487/24 धारा
317(2)/317(5)/318(4)/317(4)/336(2) BNS पंजीकृत किया गया तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
 गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अनस उर्फ भण्डारी पुत्र बब्लू नि0 मोहल्ला दिलाजाक थाना तिलहर,शाहजहाँपुर उम्र 21 वर्ष ।
2. मोनू कुशवाहा पुत्र राजू कुशवाहा नि0 मोहल्ला निजामगंज थाना तिलहर, शाहजहांपुर उम्र 20 वर्ष।
3. शाहिद पुत्र मोमिन नि0 ग्राम खखरा बुजुर्ग थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर उम्र 22 वर्ष।
4. अली पुत्र सुल्तान नि0 ग्राम कोठीवर थाना सिसमा बाजार जनपद महाराजगंज हाल पता मोहल्ला निजामंगज (प्लाटिंग के समीप) थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र 21 वर्ष ।
 पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0सं0 487/24 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/317(4)/336(2) BNS थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
 बरामदगी विवरण –
1. एक मोटरसाइकिल UP 27 AE 9218, HF Deluxe रंग काला  चैसिस न0 MBLHA11AZG4L08608  तथा इंजन न0 HA10EKG4L08388
2. एक मोटर साईकिल HF Deluxe रंग काला चेसिस नम्बर MBLHA7159J9L0754  तथा इंजन न0 HAA11EM39206237
3. एक मोटरसाईकिल नं0 UP 27 AM 0136 चैचिस न0 MBLHA7155J9D27903 व इंजन न0 HA11EMJ9D1991
4. एक मोटरसाइकिल पैशन प्लस रंग काला नीला बिना नम्बर प्लेट चैसिस नम्बर घिसा हुआ इंजन नम्बर O3c21m01564
5. एक मोटरसाइकिल TVS sport  रंग काला जिसपर हरी सफेद पट्टी बिना नंबर प्लेट चेसिस नंबर मिटा हुआ तथा इंजन न0 cf5ec1779147
 पूछताछ विवरण :- गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर एक स्वर में बताया कि हम चारों मिलकर बाईक चोरी करते है तथा सस्ते दामो मे अंजान आदमियों को बेच देते हैं। यह दोनो मोटरसाइकिले भी हम लोगों ने डभौरा व कच्चा कटरा से तीन चार दिन पूर्व चोरी की थी इन दोनो मोटरसाइकिलो को भी हम बेचने के लिए निकले थे तब तक आप लोगो ने पकड लिया और कढाई से पूछताछ की गई
तो बताया कि साहब हमने तीन मोटरसाइकिल और चोरी की हैं जिनहे हम लोगो ने राजनपुर रोड पर एक गन्ने के खेत मे छुपा रखा है हम उन्हे बरामद करवा सकते हैं। तत्पश्चात अभियुक्तगण की निशादेही पर अन्य तीन ओर चोरी की गई मोटर साईकिल राजनपुर रोड पर गन्ने के खेत से बरामद की गई। तत्पश्चात और अधिक पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम लोग चोरी की गई मोटर साईकिल से नम्बर प्लेट हटा देते हैं तथा चेसिस नम्बर ग्राइंडर से घिस देते हैं जिससे हम पकडे ना जा सके तथा इनपर दूसरी नम्बर प्लेट लगाकर बेच देते हैं।
 अभियुक्त अनस उर्फ भण्डारी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 139/22 धारा 379/411 भादवि थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 137/22 धारा 379/411 भादवि थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0सं0 196/22 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
4. मु0अ0सं0 140/22 धारा 411/413/414/420 भादवि थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0अ0सं0 18/22 धारा 4/25 A.ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
6. मु0अ0सं0 553/22 धारा 4/25 A.ACT थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
7. मु0अ0सं0 211/22 धारा 379/411 भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
8. मु0अ0सं0 57/21 धारा 411/413/414 भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
9. मु0अ0सं0 51/21 धारा 379/411 भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
10. मु0अ0सं0 212/21 धारा 379/411 भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
11. मु0अ0स0 471/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
12. मु0अ0स0 480/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
13. मु0अ0स0 475/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
14. मु0अ0सं0 487/24 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/317(4)/336(2) BNS थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
 अभियुक्त शाहिद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 695/2022 धारा 366/376 भादवि थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0स0 471/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0स0 480/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
4. मु0अ0स0 475/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0अ0सं0 487/24 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/317(4)/336(2) BNS थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
 अभियुक्त अली शाह उर्फ बिल्लादीन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 535/2023 धारा 363/366/504/506 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज ।
2. मु0अ0स0 471/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0स0 480/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
4. मु0अ0स0 475/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0अ0सं0 487/24 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/317(4)/336(2) BNS थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
 अभियुक्त मोनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 535/2023 धारा 363/366/504/506 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज ।
2. मु0अ0स0 471/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0स0 480/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
4. मु0अ0स0 475/24 धारा 303(2) बीएनएस भादवि थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0अ0सं0 487/24 धारा 317(2)/317(5)/318(4)/317(4)/336(2) BNS थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
 अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री घनश्याम बहादुर कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. उ0नि0 अनुज कुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
3. SIUT विवेक सिंह कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
4. SIUT गौरव कुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
5. हे0का0 385 शैलेन्द्र कुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
6. का0 1802 नवीन कुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
7. का0 2508 अवनीश बरार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
8. का0 2035 बोबी कुमार कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed