• Sat. Dec 7th, 2024

तिलहर एसडीएम ने राधारमण को दिलाई सभासद पद की शपथ, वार्ड संख्या 13 से उप चुनाव में जीते थे राधारमण

Bytennewsone.com

Nov 10, 2024
32 Views

तिलहर एसडीएम ने राधारमण को दिलाई सभासद पद की शपथ, वार्ड संख्या 13 से उप चुनाव में जीते थे राधारमण



टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


चार माह पूर्व नगर पालिका एक वार्ड के हुए सभासद उप चुनाव में विजई हुए राधारमण मिश्रा को शासन के निर्देश पर एसडीएम जीत सिंह राय ने बोर्ड सभागार में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण कराई । इस दौरान चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने कहा कि अब बोर्ड परिवार पूरा हो गया । वह सभी सभासदों के साथ सामंजस्य के साथ नगर का विकास करेंगी ।

गौरतलब है कि नगर के वार्ड संख्या 13 घेरचौवा के सभासद अखलाक खां गुड्डू का गत वर्ष असामयिक निधन हो गया था । उक्त वार्ड की रिक्त हुई सीट पर चार माह पूर्व बीती 8 जुलाई को उप चुनाव कराया गया था । जिसकी 10 जुलाई को हुई मतगणना मे राधारमण मिश्रा विजई घोषित किए गए थे ।

शनिवार को पालिका सभागार में चेयरपर्सन हाजरा बेगम व ईओ कल्पना शर्मा के सानिध्य में एसडीएम जीत सिंह राय ने राधाराम मिश्रा को पद व कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई ।

एसडीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जो मालाएं उन्हे पहनाई गई हैं उनमें तमाम फूल और अनगिनत पंखुड़ियां हैं । जो एक बड़ी जिम्मेदारी का एहसास दिलाती हैं ।

चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने कहा कि जिस प्रकार उनके शौहर इमरान खान साहब ने सभी सदस्यों के साथ नगर का विकास किया । उन्होंने बीते शपथ ग्रहण समारोह में कहा था कि तिलहर के विकास और इस जनता सेवा करते हुए यदि उनकी जान भी चली जाए तो उन्हे कोई गम न होगा । और चंद महीने बाद ही उनका इंतकाल हो गया । यह कहते कहते चेयरपर्सन का गला रूंध गया । बोली की वह एक दो या चौदह नहीं बल्कि सभी 25 सदस्यों के परिवार के साथ नगर का विकास करना चाहती हैं । इस पर मौजूद सभासदों ने करतल ध्वनि से सहमति व्यक्त की ।

शपथ ग्रहण समारोह में आरआई सुशांत कुमार , एसआई राजीव कुमार , प्रधान लिपिक अयूब हुसैन , कमलदीप श्रीवास्तव , इस्लाम अली , जुबैर अंसारी , शाजिल अली खान , सभासद सतेंद्र सिंह , अकरम उल्ला खान , संदीप रस्तोगी , शहजाद हुसैन , हितेश गुप्ता , साजिद सोनी , साजिद अली खान , अब्दुल सादिक , संजीव गुप्ता , परविंदर यादव समेत राधाराम्न मिश्रा के तमाम समर्थकों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed