तिलहर: नेशनल हाईवे पर बिना रेडियम ब्रेकर बने हादसों का कारण, विहिप नेता ने उठाई आवाज
टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर नेशनल हाईवे पर पावर हाउस के सामने एनएचआई द्वारा बनाए गए बिना-चिन्हित ब्रेकर सड़क दुर्घटनाओं का नया कारण बनते जा रहे हैं। रेडियम पट्टियाँ न होने और चेतावनी बोर्ड न लगाए जाने से आए दिन वाहन चालक इन स्पीड ब्रेकरों को देख नहीं पाते और टक्कर की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, तिलहर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी चौराहे पर लगातार होती दुर्घटनाओं के बाद एनएचआई ने रोड क्रॉसिंग मार्ग पर अवरोध लगाकर रास्ता बंद कर दिया था। लेकिन समस्या समाप्त होने के बजाय लगभग 200 मीटर आगे पावर हाउस के सामने नया हादसा स्थल बन गया है।
यहाँ बनाए गए ब्रेकर न तो रात में दिखाई देते हैं, न दिन में स्पष्ट झलकते हैं। हाईवे पर लगातार गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों को इनका अंदाजा नहीं लग पाता, जिसके चलते कई बार वाहन एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। हादसों के बाद सड़क पर बिखरे कांच के टुकड़े हमेशा दिखाई देते हैं।
इस लापरवाही पर विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेश शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एनएचआई द्वारा बिना रेडियम पेंट और बिना चेतावनी बोर्ड के ब्रेकर बनाना गंभीर कोताही है। उन्होंने जिला प्रशासन और एनएचआई से जल्द से जल्द ब्रेकर पर रेडियम पट्टियाँ लगाने, चेतावनी बोर्ड स्थापित करने और हाईवे पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने भी बढ़ते हादसों पर चिंता व्यक्त करते हुए त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट







