39 Views
तिलहर युवा नेता ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा। तिरंगा यात्रा में राज दीपक शर्मा, राम लखन कुशवाहा, अनमोल पंडित, साद उल्ला खां,के नेतृत्व में निकाली गई जो मंगल बाजार से होकर मैन मार्केट होते हुए सहित कुटी पर जाकर संपन्न हुई
इस दौरान देवांश तिवारी, आकाश यादव, सौरभ गुप्ता रवि ,सभासद अभिषेक सिंह, आनंद शर्मा, वीर दीक्षित, समीम, शोभित मौर्य, नीरज वर्मा, कौशल पंडित, आशीष शर्मा, अंशुल पांडे, रतन शर्मा, अर्पित राठौड़ ,मनु शर्मा, उज्ज्वल ,रितिक गुप्ता ,आयुष रस्तोगी, देव, गौरव शर्मा, तनवीर अहमद ,अयान,
अफाक ,जावेद, राजा, तहसीम, समद अंसारी, राजीव ,आदित्य, जय ,अरमान, मौसमखां, फैज अंसारी, शिवा शंखधर, आदि मौजूद रहे अंत में शिवम् शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया है