राष्ट्रीय गौरक्षक संघ द्वारा किया गया भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन, कन्याओं और राहगीरों ने ग्रहण किया प्रसाद तिलहर क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला दरोगा सहित तीन लोग घायल हनुमत धाम घाट पर योग विषयक पर किया गया योगाभ्यास नगर पंचायत कटरा को मिला नया अधिशासी अधिकारी, फूलमालाओं से हुआ स्वागत परिवर्तन समाज पार्टी ने शिव पुराण कथा समापन के बाद कराया विशाल भंडारे का आयोजन
---Advertisement---

तिलहर युवा नेता ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

By tennewsone.com

Published on:

98 Views

तिलहर युवा नेता ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा



टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा। तिरंगा यात्रा में राज दीपक शर्मा, राम लखन कुशवाहा, अनमोल पंडित, साद उल्ला खां,के नेतृत्व में निकाली गई जो मंगल बाजार से होकर मैन मार्केट होते हुए सहित कुटी पर जाकर संपन्न हुई

इस दौरान देवांश तिवारी, आकाश यादव, सौरभ गुप्ता रवि ,सभासद अभिषेक सिंह, आनंद शर्मा, वीर दीक्षित, समीम, शोभित मौर्य, नीरज वर्मा, कौशल पंडित, आशीष शर्मा, अंशुल पांडे, रतन शर्मा, अर्पित राठौड़ ,मनु शर्मा, उज्ज्वल ,रितिक गुप्ता ,आयुष रस्तोगी, देव, गौरव शर्मा, तनवीर अहमद ,अयान,

अफाक ,जावेद, राजा, तहसीम, समद अंसारी, राजीव ,आदित्य, जय ,अरमान, मौसमखां, फैज अंसारी, शिवा शंखधर, आदि मौजूद रहे अंत में शिवम् शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया है

तिलहर युवा नेता ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

Published On:
---Advertisement---
98 Views

तिलहर युवा नेता ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा



टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा। तिरंगा यात्रा में राज दीपक शर्मा, राम लखन कुशवाहा, अनमोल पंडित, साद उल्ला खां,के नेतृत्व में निकाली गई जो मंगल बाजार से होकर मैन मार्केट होते हुए सहित कुटी पर जाकर संपन्न हुई

इस दौरान देवांश तिवारी, आकाश यादव, सौरभ गुप्ता रवि ,सभासद अभिषेक सिंह, आनंद शर्मा, वीर दीक्षित, समीम, शोभित मौर्य, नीरज वर्मा, कौशल पंडित, आशीष शर्मा, अंशुल पांडे, रतन शर्मा, अर्पित राठौड़ ,मनु शर्मा, उज्ज्वल ,रितिक गुप्ता ,आयुष रस्तोगी, देव, गौरव शर्मा, तनवीर अहमद ,अयान,

अफाक ,जावेद, राजा, तहसीम, समद अंसारी, राजीव ,आदित्य, जय ,अरमान, मौसमखां, फैज अंसारी, शिवा शंखधर, आदि मौजूद रहे अंत में शिवम् शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया है

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment