हर घर तिरंगा” अभियान के अन्तर्गत तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन, देशभक्ति का उमड़ा जज़्बा
टेन न्यूज़ !! ११ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशन में आज जनपद के सभी विकास खंडों में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना तथा प्रत्येक घर में राष्ट्रध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना एवं प्रत्येक नागरिक के हृदय में राष्ट्र के प्रति गर्व, सम्मान और एकता की भावना और अधिक प्रबल हो, के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और संविधान में निहित आदर्शों के प्रति निष्ठा को मजबूत करना है।
इस भव्य तिरंगा रैली में शिक्षकों, विद्यार्थियों और आम जनमानस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही हर घर तिरंगा” अभियान के अन्तर्गत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों एवं उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम विकास विभाग द्वारा भी हर घर तिरंगा मेले/कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और उत्साहपूर्वक सेल्फी खींचकर देशभक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार, संबंधित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, यह तिरंगा यात्रा का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन, कन्नौज से किया गया, जो सामवेदी पेट्रोल पंप तक संपन्न हुई। जिसमें रैली में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, थाना प्रभारी कोतवाली सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा और आमजन में राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं गर्व की भावना और प्रबल हुई
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट