तिलहर–निगोही मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

टेन न्यूज़ ii 10 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहाँपुर।
तिलहर–निगोही मार्ग पर बुधवार सुबह लगभग 7 बजे खाद्य सामग्री से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ़्तार से आ रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक डभौरा निवासी मसरूर ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाद्य सामग्री लेकर डडिया बाजार की ओर जा रहा था। तभी कबीर चक मोड़ के पास ग्राम पिपरिया निवासी बाइक सवार अर्जुन (25 वर्ष, पुत्र राम भजन) अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
ट्रैक्टर पलटने से खाद्य सामग्री सड़क पर बिखर गई। हेलमेट पहने होने के कारण बाइक सवार अर्जुन को केवल मामूली चोटें आईं। उसकी मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रैक्टर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही बिरसिंहपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजय पाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






