तिलहर प्रशासन की मौजूदगी में कराया गया वृक्षारोपण, विरोध कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
टेन न्यूज़ !! २७ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर में स्थानीय लोगों के विरोध और अपने कागज दिखाने के असफल रहे प्रयासों के बीच पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को खदेड़। नगर पालिका प्रशासन किया वृक्षारोपण। विरोध कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।स्थानीय सहित चार थानों का पुलिस फोर्स रहा मौजूद।
बुधवार शाम लगभग 4 बजे पीर गैब तालाब के निकट हो रही प्लाटिंग के आगे जमीन पर वृक्षारोपण करने के लिए नायब तहसीलदार तिलहर,अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा और माैजमपुर चौकी प्रभारी अनुज चौधरी तिलहर सहित जैतीपुर,कटरा और गढ़ियारंगीन थाने के पुलिस फोर्स को लेकर उक्त विवादित स्थल पर जा पहुंचे।
नगर पालिका के द्वारा उक्त भूमि पर वृक्षारोपण के लिए आने की सूचना मिलते ही विरोध कर रहे हरिश्चंद्र और उनके परिवार के तमाम लोग महिलाओं सहित मौके पर आ गए और वृक्षारोपण ना करने की अपील करने लगे इस दौरान मनोज नामक व्यक्ति के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से उन लोगों का पक्ष रखते हुए बताया गया कि सुनवाई के लिए अगले माह की तारीख निश्चित की गई है और कोर्ट में फैसला होने के बाद ही वहां पर कोई कार्यवाही की जाए।
लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पुलिस द्वारा बलपूर्वक विरोध कर रहे महिला और पुरुषों को हटा दिया। तत्पश्चात आनन-फानन में नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा ड्रिलिंग कर वहां पर वृक्षारोपण शुरू कर दिया गया।