• Mon. Sep 16th, 2024

जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले एक पेड़ माँ गंगा के नाम अंतर्गत हुआ पौधारोपण

Bytennewsone.com

Jul 20, 2024
44 Views

जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले एक पेड़ माँ गंगा के नाम अंतर्गत हुआ पौधारोपण



टेन न्यूज़ !! २० जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


जिला गंगा समिति, शाहजहाँपुर के बैनर तले नेहरू युवा केन्द्र, शाहजहाँपुर, युवा सर्वकल्याण समिति उ0प्र0 एवं मानवता वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सरदार पटेल हिन्दू इण्टर काॅलेज में वृहद वृक्षारोपण व पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य संजय कुमार कपूर ने पौधारोपण कर किया। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र मयंक भदौरिया ने छात्रों को पौध वितरित करते हुये बताया कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसको हम सभी के सक्रिय सहयोग से ही पूर्ण की जा सकता है।

जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना ने छात्रों की टीम बनाकर उनके माध्यम से वृक्षारोपण कराया साथ ही उस टीम को उस पेड़ के संरक्षण का उत्तरदायित्व सौंपा। सहायक प्रवक्ता डाॅ॰ रूपक श्रीवास्तव व प्रीती शुक्ला ने वृक्षों के महत्व को बताते हुये सभी युवाओं को कम से कम 1 पेड़ अपनी माँ के नाम से धरती माँ की गोद में रोपित करने की अपील की। मानवता वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक अमित श्रीवास्तव व शुभम् ने वृक्षों की उपयोगिता बताई।

साथ ही वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड कलान के गंगा ग्राम पंचायत हेतमपुर, मोहनपुर कलुआपुर, एत्मादपुर चक में एल0आर0पी0 राजेश सक्सेना व आशीष यादव के नेतृत्व में विभिन्न गंगा ग्राम पंचायतों में माँ गंगा के नाम से वृहद वृक्षारोपण किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम में विशेष सहयोग वन विभाग, विद्यालय के सम्मानित अध्यापकगण, रवि सक्सेना, हिमांशु सक्सेना, सचिन रस्तोगी, काव्यांश सक्सेना, बुधपाल सिंह, प्रेम सिंह, सुन्दरलाल, अनिल, नवील, अमित श्रीवास्तव, ओमकार सिंह, नीतिश यादव, श्रवण कुमार, हरिशरण आदि का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed