• Thu. Dec 5th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत निपुण विद्यालय को बनाये जाने की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Aug 28, 2024
55 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत निपुण विद्यालय को बनाये जाने की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २८ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत निपुण विद्यालय को बनाये जाने की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के खण्ड शिक्षाधिकारी, एसआरजी एवं एआरपी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में समय-समय से निरीक्षण कर निपुण विद्यालय बनाने में विशेष ध्यान दें। नियमित रुप से विद्यालय के प्रधानाध्यापकों/टीचरों को बताया जाये कि विद्यालय की निपुण में क्या स्थिति है और निपुण बनाने में सुधार कैसे किया जाये।

जनपद के विद्यालयों को निपुण हेतु रणनीति बनाकर कार्य किया जाये। अभिभावकों को भी जागरूक किया जाये कि वे अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें और घर पर भी बच्चो की शिक्षा पर ध्यान दें। उन्होने ब्लाक उमर्दा, हसेरन, सौरिख में टास्क फोर्स द्वारा कम निरीक्षण पाये जाने पर निर्देश दिये कि विद्यालयो के निरीक्षण हेतु सप्ताहिक टारगेट बनायें। माह के 15 तारीख तक 50 प्रतिशत विद्यालयो का निरीक्षण हो जाना चाहिये।

श्री शुक्ल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि एबीएसए के साथ समय-समय से समीक्षा कर बच्चे एवं अध्यापको की उपस्थित एवं निपुण में जो विद्यालय पीछे चल रहे हंै की जानकारी लें और निपुण बनाने में फोकस करंे। कन्नौज नगर एवं कन्नौज में मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियो की उपस्थित कम पाये जाने पर निर्देश दिये कि उपस्थित शतप्रतिशत होनी चाहिये और मिड्डेमील की क्वालिटी बेहतर होनी चाहिये।

आईसीडीएस विभाग द्वारा जिन बच्चो को स्कूल न आने की जो सूची उपलब्ध करायी गयी है, उनका एडमीशन कराकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाये। बच्चे लर्निग स्टेज पर होते हैं। रिवीजन कराते रहें। निपुण बनाये जाने हेतु स्मार्ट बिन्दु तैयार किये जाये, जिससे स्कूलो का परफार्मेस बेहतर हो सके।

यू-डिस पोर्टल पर किसी प्रकार का डाटा गलत न फीड किया जाये, सप्ताहिक सिस्टम के अनुसार पूरा डेटा तैयार किया जाये जिससे कौन क्या कार्य कर रहा है समय से पता लग सकेे। सभी विद्यालयों की 200 मीटर दूरी तक नियमित रुप से साफ-सफाई होनी चाहिये। टाॅयलेट क्लीन होना चाहिये। टाॅयलेट प्रयोग के नियम एवं सूखे व गीले कूडे़ की जानकारी बच्चो को अवश्य दी जाये। उन्होने कहा कि उन विद्यालयो की सूची उपलब्ध करायी जाये जहां पहंुच मार्ग में किसी प्रकार की समस्या है, जिसका निराकरण समय से किया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 सुश्री स्मृति मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पूरन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed