34 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तिर्वा में सम्पन्न हुआ
टेन न्यूज़ !! ०१ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तिर्वा में सम्पन्न हुआ।
तहसील तिर्वा में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 88 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें 07 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत, पेंशन, भूमि, पट्टे आदि से संबंधित आने वाली शिकायतो के निस्तारण में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी फरियादी को निराशा नही मिलनी चाहिए। प्रत्येक शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व ससमय से किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य यही है कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो। शासन की मंशा के मुताबिक प्रत्येक शिकायतों को गंभीरता से सुना जाये। फरियादी को अनावश्क इधर-उधर न भटकना पड़े। योजना से छूटे हुये लाभार्थियो को योजनाओ से जोड़ा जा सके। उन्होने निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस के उद्देश्य को पूरा करने में किसी प्रकार की कमी न रखें। प्रत्येक कार्य को संवेदनशील व लगनशील होकर करें।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार ने कहा कि भूमि संबंधी मामलों में राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किये जाएं। उन्होने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि आने वाले फरियादियों की शिकायतो को गम्भीरता से सुने और गम्भीरता से ही लेकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी हेमन्त सेठ, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी उपजिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।