वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत लोगों को फ्रॉड से बचने की दी जानकारी
टेन न्यूज़ !! १८ जुलाई २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, उमर्दा/कन्नौज
वित्तीय साक्षरता मिशन के अंतर्गत शुक्रवार को उमर्दा ब्लॉक के ग्राम मनिकापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का संचालन आरबीआई सीएफएल (सेंट्रल फाइनेंशियल लिटरेसी) और आरोह फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
शिविर में फाइनेंशियल काउंसलर अशीष कुमार ने ग्रामीणों को बैंकिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। इनमें अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रमुख रहीं।
इसके साथ ही उन्होंने तेजी से बढ़ रहे डिजिटल फ्रॉड के खतरों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को डिजिटल किडनैपिंग, डिजिटल अरेस्टिंग, मनी डिपॉजिट स्कैम, गूगल सर्च स्कैम, फर्जी स्कैन कॉल, ओटीपी धोखाधड़ी, अनजान वीडियो कॉल स्कैम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल या लिंक पर क्लिक न करें और अपनी गोपनीय जानकारी साझा करने से बचें।
शिविर में ब्लॉक एडीओ, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सहित अनेक ग्रामीणों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाना और लोगों को सतर्क करना रहा।