पीड़ित संदीप कुमार पहुंचा पुलिस अधीक्षक की चौखट पर, मांगा इंसाफ
टेन न्यूज़ !! ३१ जुलाई २०२५ !! कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट
कन्नौज। थाना तिर्वा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी संदीप कुमार ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि उसने गांव की ही सपना पत्नी अवधेश को प्लांट गाटा संख्या 20/65 के एवज में चार लाख नब्बे हजार रुपये बतौर बयाना दिए थे। यह सौदा आपसी रिश्तेदारी और विश्वास के आधार पर हुआ था, लिहाजा किसी प्रकार की लिखापढ़ी नहीं की गई।
संदीप ने बताया कि सपना उनके बड़े भाई कपिल यादव के साले की पत्नी हैं, जिससे पारिवारिक तालमेल के चलते बिना किसी कानूनी दस्तावेज के उसने गोल्डन लोन लेकर रकम दी थी। अब न तो सपना मकान की रजिस्ट्री कर रही है और न ही पैसे वापस कर रही है। जब भी संदीप रजिस्ट्री की मांग करता है, तो उसे झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी जाती है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले में न्याय की मांग की है।