ग्राम पंचायत बोथम के बुनियादी सुविधाओं की समस्या लेकर ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
टेन न्यूज़ !! २६ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज। विकासखंड सौरिख की ग्राम पंचायत बोथम के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं की समस्या लेकर जिलाधिकारी की चौखट पर पहुँचे। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव की सड़कें जर्जर हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन हर बार बजट न होने का हवाला देकर टाल दिया गया। प्रधान का कहना है कि न तो पंचायत के पास बजट है और न ही सरकार की ओर से कोई धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक करता है और क्या वास्तव में ग्रामीणों को जल्द सड़क सुविधा मिल पाएगी।