राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

फीलनगर के ग्रामीणों को मिला किशोर, थाने से किया परिजन के सुपुर्द

By tennewsone.com

Published on:

90 Views

फीलनगर के ग्रामीणों को मिला किशोर, थाने से किया परिजन के सुपुर्द



टेन न्यूज़ !! ०५ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी@मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


बुधवार सुबह 9 बजे मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव फीलनगर में ग्रामीणों को एक 13 वर्षीय बच्चा सड़क पर मिला। बच्चे की पहचान अर्जुन पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम मठिया, थाना मोहनगंज, जनपद रायबरेली के रूप में हुई।

मानव जीवन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष गौरव सक्सेना, साथ ही जयवीर राठौर, राजेश राठौर और रमेश सहित अन्य ग्रामीणों ने बच्चे से पूछताछ की। जानकारी मिलने के बाद, ग्रामीण अर्जुन को मीरानपुर कटरा थाने ले आए।

थाने में उपनिरीक्षक रूप किशोर सिंह ने अर्जुन द्वारा बताए गए पते पर सूचना दी। दोपहर लगभग 3 बजे, अर्जुन के चाचा श्यामलाल पुत्र गंगा प्रसाद थाने पहुंचे। पुलिस ने अर्जुन से श्यामलाल की पहचान की पुष्टि करने के बाद, बच्चे को सकुशल उसके चाचा को सौंप दिया। अर्जुन के परिवार ने पुलिस के इस कार्य की खूब प्रशंसा की है।

इस घटना से पता चलता है कि कैसे ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस के त्वरित कार्य से एक बिछड़े हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया जा सका।

फीलनगर के ग्रामीणों को मिला किशोर, थाने से किया परिजन के सुपुर्द

Published On:
---Advertisement---
90 Views

फीलनगर के ग्रामीणों को मिला किशोर, थाने से किया परिजन के सुपुर्द



टेन न्यूज़ !! ०५ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी@मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


बुधवार सुबह 9 बजे मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के गांव फीलनगर में ग्रामीणों को एक 13 वर्षीय बच्चा सड़क पर मिला। बच्चे की पहचान अर्जुन पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम मठिया, थाना मोहनगंज, जनपद रायबरेली के रूप में हुई।

मानव जीवन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष गौरव सक्सेना, साथ ही जयवीर राठौर, राजेश राठौर और रमेश सहित अन्य ग्रामीणों ने बच्चे से पूछताछ की। जानकारी मिलने के बाद, ग्रामीण अर्जुन को मीरानपुर कटरा थाने ले आए।

थाने में उपनिरीक्षक रूप किशोर सिंह ने अर्जुन द्वारा बताए गए पते पर सूचना दी। दोपहर लगभग 3 बजे, अर्जुन के चाचा श्यामलाल पुत्र गंगा प्रसाद थाने पहुंचे। पुलिस ने अर्जुन से श्यामलाल की पहचान की पुष्टि करने के बाद, बच्चे को सकुशल उसके चाचा को सौंप दिया। अर्जुन के परिवार ने पुलिस के इस कार्य की खूब प्रशंसा की है।

इस घटना से पता चलता है कि कैसे ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस के त्वरित कार्य से एक बिछड़े हुए बच्चे को उसके परिवार से मिलवाया जा सका।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment